मथुरा: गोरखपुर, बाराबंकी, गाजियाबाद, जौनपुर, वाराणसी, बहराइच और बरेली के साथ मथुरा में मंगलवार को पायलट प्रोजेक्ट के तहत आन लाइन रजिस्ट्री शुरू करा दी गयी। हालांकि इंटरनेट स्पीड ने रजिस्ट्री कराने आए लोगों को पूरे दिन रुलाया । सबसे पहली ऑन लाइन डीड रैपुरा जाट के दो भाइयों ने कराई। ऑनलाइन रजिस्ट्री का शुभारंभ जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी करते हुए कहा कि पेपरलेस वर्क आज की आवश्यकता है। अब लोग कातिब के बिना स्वयं ही अपनी जमीन की डीड तैयार कर सकते हैं। पहले दिन जिले में 58 आन लाइन रजिस्ट्री हुई। मथुरा सदर प्रथम में 23, द्वितीय में 12, छाता में 6, मांट में 5 और महावन में 12 रजिस्ट्री की गयी।
मथुरा में ऑनलाइन रजिस्ट्री प्रारम्भ
0
Share.