मथुरा: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा नगरवासियों से स्वच्छता की अपील करने साइकिल पर सवार हो नगर की सड़कों पर निकले। ऊर्जा मंत्री के साथ स्थानीय भाजपाइयों और नगर निगम कर्मचारियों ने भी गंदगी न करने और न करने देने की अपील दुकानदारों समेत नागरिकों से की। ऊर्जा मंत्री ने अपना संकल्प दोहराया कि मथुरा को सफाई के मामले में देश में नंबर वन बनाना है, इसलिए हर कोई अपने हिस्से की सफाई रखे, शहर अपने आप साफ हो जाएगा। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की डेंपियर नगर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । संकल्प यात्रा केआर इंटर कॉलेज, भरतपुर गेट, घीया मंडी, चौक बाजार, डोरी बाजार, मंडी रामदास, अजरुन पुरा, बेरंग पुरा, गऊ घाट, चौबिया पाड़ा, कोयला गली, माता गली, दलपत खिड़की, कोतवाली रोड होते हुए होलीगेट तक निकाली गयी। यात्रा में नगर आयुक्त डा. उज्जवल कुमार, ब्रजेश कुमार, गोपेश्वर चतुर्वेदी, मनीषा गुप्ता, मुकेश खंडेलवाल, नागेंद्र सिकरवार, चिंताहरण चतुर्वेदी, राजकुमार अग्रवाल, मदन मोहन श्रीवास्तव, सिद्धार्थ लोधी, अनिल चौधरी आदि मौजूद रहे।
ऊर्जा मंत्री ने चलायी साइकिल , दिलाई स्वच्छता की शपथ।
0
Share.