मथुरा: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की कार शुक्रवार सुबह यमुना एक्सप्रेस वे पर काफिले में चल रही गाड़ियों से टकरा गई। हादसे में संघ प्रमुख बाल-बाल बच गए। हालांकि उनकी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मोहन भागवत यमुना एक्सप्रेस वे से दिल्ली से वृंदावन आ रहे थे। उन्हें वृंदावन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेना था। सुरीर क्षेत्र में माइल स्टोन 85 के पास सुबह करीब आठ बजे उनके काफिले की इनोवा कार टायर फट जाने के कारण अचानक रुक गई। इसके पीछे चल रही दूसरी कार में भागवत जी बैठे थे, जो आगे वाली कार से टकरा गई और पीछे से आ रही तीसरी कार भी संघ प्रमुख की कार से आ टकराई जिसमे उनके सुरक्षा कर्मी सवार थे। सुरक्षा कर्मियों ने क्षतिग्रस्त गाड़ी में फंसे भागवत को आनन-फानन में बाहर निकाला और सुरक्षा घेरे में ले लिया। हादसे में किसी को चोट नहीं आई। इसके बाद भागवत काफिले में शामिल एक अन्य कार से रवाना हुए।