नगर में निकली महर्षि वाल्मीकि की भव्य शोभायात्रा , जगह जगह हुआ स्वागत।

0

मथुरा : महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर गुरुवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गयी।  शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण यात्रा में शामिल अनेक झांकियां रहीं।  शोभा यात्रा का शुभारम्भ ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने किया।  शोभा यात्रा भरतपुर गेट, घीया मंडी , चौक बाजार, होली गेट  होते हुए चाँदमारी पर संपन्न हुई।  शोभायात्रा में प्रथम पूज्य  श्री गणेश , शिव पार्वती , राधाकृष्ण , ब्रह्मा जी समेत करीब तीन दर्ज़न झाँकियाँ थी।

Share.

About Author

Comments are closed.