मथुरा : शरद पूर्णिमा को महारास पूर्णिमा के रूप में भी जाना जाता है। कहा जाता है कि शरद पूर्णिमा के दिन ही भगवान श्री कृष्ण ने गोपियों संग महारास लीला रचाई थी जिसमे पूरी रात महारास हुआ था। इसी श्रंखला में श्री कृष्ण जन्म स्थान पर भी महारासलीला का आयोजन श्रीराम शर्मा निमाई के निर्देशन में संपन्न हुआ। जिसमे भक्त श्री कृष्ण और गोपियों की इस द्वापर युग की लीला को साक्षात् देख भाव विव्हल हो उठे।
श्री कृष्ण जन्मस्थान पर हुआ महारास
0
Share.