तो जनता से अलग हो रही योगी सरकार ?

0

वृन्दावन : इधर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मानसी ध्यान केंद्र का उद्घाटन कर रहे थे उधर वृन्दावन खादर में बेघर हुए सैकड़ों लोग प्रदर्शन कर रहे थे।  उनकी मांग थी कि प्रशासन उनकी मुलाकात उनके अपने सूबे के मुखिया से करा दें ताकि वे अपनी समस्या उनके सामने रख सकें।  पीड़ित सैकड़ों की संख्या में थे और सड़क किनारे योगी आदित्यनाथ के काफिले के गुजरने का सुबह से इंतज़ार कर रहे थे।  लोगों के गुस्से को देखते हुए प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों के एक दल को योगी से मिलवाने का प्रयास भी किया किन्तु वे सफल नहीं हुए।  जिसके बाद लोगों का गुस्सा आक्रोश  में तब्दील हो गया और उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया।  हालाँकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक उनका सन्देश जरूर पहुँच गया और दबी जुबान में उन्होंने बेघर हुए लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था और एन जी टी और हाई कोर्ट में सरकार का पक्ष मजबूती से रखने की बात कही।

Share.

About Author

Comments are closed.