अमर कॉलोनी दोहरे हत्याकाण्ड में अनाथ हुए तीन बालकों में बड़ी बेटी ने सल्फास खाकर दी जान।

0

मथुरा: मथुरा नगर की अमर कॉलोनी में अपने माता पिता को काल के क्रूर हाथों में खो देने के बाद और कई बार प्रशासन के आश्वासन देने के बावजूद भी घटना के खुलासा न हो पाने के कारण तीनों बच्चे परेशान थे। उनके बालमन पर अपने माता पिता का साया उठ जाने का गहरा असर था। हालांकि कई सामाजिक संगठनों द्वारा समय समय पर बालकों की मदद और प्रशासन के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया किन्तु हत्यारों का सुराग नहीं लगाया जा सका। जिसके बाद कल शाम बड़ी बेटी राखी ने जहर का सेवन कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई के अनुसार माता पिता को खोने के बाद बालक तनाव में अवश्य थे किन्तु बड़ी लड़की राखी ने सल्फास का सेवन मोबाइल पर हुए झगडे के बाद किया जो उसके और उसकी छोटी बहन के बीच हुआ। सल्फास के सेवन के बाद राखी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसके जीवन को बचाया न जा सका।

Share.

About Author

Comments are closed.