नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र जय शाह पर लगाए गए वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों को खारिज करते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इन आरोपों को मनगढंत बताया है। वहीं गोयल ने बताया कि वेबसाइट के खिलाफ सौ करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा सोमवार को अहमदाबाद की दीवानी और फौजदारी अदालतों में दायर किया जाएगा। जय शाह ने भी अपना पक्ष पेश करते हुए बताया कि वेबसाइट ने सारी कहानी मनगढंत रच दी है। उल्लेखनीय है कि वेबसाइट ने जय शाह के स्वामित्व वाली कंपनी ‘टेंपल इंटरप्राइजेज’ पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए ‘गोल्डेन टच आफ जय अमित शाह’ नामक लेख छापा था।
‘द वायर’ वेबसाइट पर सौ करोड़ की मानहानि का दावा करेंगे जय
0
Share.