बृजवासियों का नारकीय जीवन कांग्रेस की देन

0

मथुरा: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस बृजवासियों के 14 साल के नारकीय जीवन की वजह है और अब सरकार बदली है तो निवासियों को स्वच्छ जीवन प्रदान किया जायेगा। उन्होंने सरकारी महकमे की बदली प्रणाली की चर्चा करते हुए कहा कि अब अधिकारी आपके दरवाजे पर खुद आएंगे और आपकी समस्या का निस्तारण करेंगे। वह रविवार को धौली प्याऊ मंडल में स्वच्छता से सेवा अभियान के दौरान क्षेत्रीय निवासियों के बीच थे। उन्होंने भूतेश्वर चौराहे से प्रकाश नगर, प्रोफेसर कॉलोनी, आजाद नगर, राधिका विहार, रुक्मणि विहार, आनंदपुरी, द्वारकापुरी व बीएसए इंजीनिय¨रग रोड, कृष्णा विहार, अवधपुरी, जनकपुरी, बलदेव पुरी, महोली रोड, नया बस स्टैंड, धौली प्याऊ ,चंद्रपुरी आदि क्षेत्रों में सघन सफाई अभियान चलाया ।

Share.

About Author

Comments are closed.