स्कूटी में रखे विस्फोटकों से हुआ धमाका , २ की मौत

0

आगरा : आगरा के व्यस्ततम महात्मा गाँधी मार्ग पर धाकरान चौराहे के नजदीक हुए एक धमाके ने ट्रैफिक को जहाँ तहाँ रोक दिया। राहगीर सहम गए तो दुकानों के शट्टर धड़ाधड़ गिरने लगे। अनिष्ट की आशंका से सभी लोगों के कदम घटना स्थल की ओर चल दिए। दरअसल दो युवक सन्नी और अजय स्कूटी पर पटाखों को ले जा रहे थे कि अचानक विस्फोट हो गया। धमाके की आवाज़ इतनी तेज थी कि २ किलोमीटर तक आवाज़ साफ़ सुनी गयी। कुछ ही देर में एम जी रोड पर चारों तरफ पुलिस ही पुलिस हो गयी। प्रथम दृष्टया मामला पटाखों से हुए विस्फोट का लग रहा है किन्तु धमाका इतनी तेज़ हुआ वो केवल पटाखों से संभव नहीं। पुलिस हर एंगल से अपनी जांच कर रही है।

Share.

About Author

Comments are closed.