मथुरा: उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ से जुड़े कर्मचारियों ने मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर कैंट स्थित बिजली घर पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बिजली कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहम्मद युनिस ने कहा कि समान काम का समान वेतन नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि संविदाकर्मियों को समय से वेतन भी नहीं दिया जा रहा है। और तो और ठेकेदार कर्मचारियों का भविष्य निधि का भुगतान भी नहीं कर रहे। पेंशन कार्यालय में भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए। उन्होंने आगाह किया कि अगर द्विपक्षीय वार्ता से कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 24 अक्टूबर को फिर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन में हरीश चंद्र, अशोक कुमार कश्यप, जगन्नाथ ¨सिंह , विजय कुमार, डोरीलाल, नवाब ¨सिंह , नारायन ¨यादव, भगवती प्रसाद, रूप सैनी, चंद्रभान सैनी, हेमंत भटनागर आदि शामिल थे।
बिजलीकर्मियों का अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन
0
Share.