वृन्दावन खादर में फिर इकठ्ठा हुए लोग , अन्याय के खिलाफ अंतिम सांस तक लड़ने का एलान

0

वृंदावन : वृन्दावन यमुना खादर में प्रशासन पिछले एक माह से निर्माणों को ढहाने का अभियान चलाये है और पीड़ित अपने आशियाने बचाने  का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। सोमवार को इसी सन्दर्भ में एक मीटिंग आयोजित की गयी जिसमे कहा गया कि एक ओर प्रशासन हमें बेघर कर रहा है और अगर हम अपनी परेशानी किसी के सामने रखने का प्रयास करते हैं तो हमारे ऊपर  कानूनी कार्रवाई करके डराने की कोशिश की जाती है।  लोगों ने एकमत से कहा अपने अधिकारों के लिए वे एकजुट होकर अंतिम क्षणों तक संघर्ष करते रहेंगे।

Share.

About Author

Comments are closed.