फ़र्ज़ी जमीन का सौदा करने की ठगी करने पर फंसा स्कूल संचालक

0

फरह : जमीन का मालिकाना हक़ न होने पर भी जमीन  को अपनी बताकर एक महिला से स्कूल संचालक ने पचास हजार रुपये हड़प लिए। महिला के पैसा वापस मांगने पर महिला को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। महिला ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। नगला छटीकरा स्टेशन निवासी रजनी पत्नी वीर सिंह ने मुक़दमे में लिखाया कि उसका मायका परखम गांव में है। यहां पर चुरमुरा निवासी गिरिराज ¨सिंह की जमीन है। उस जमीन पर एक प्लॉट ले रही थी। परखम गांव का महेश ठाकुर पुत्र छेदा, जो स्कूल संचालक है, उसने झूठा झांसा देते हुए कहा कि  गिर्राज ¨सिंह वाली जमीन की उसने पावर ऑफ अटोर्नी करा रखी है। जिस पर उसने गांव के कुछ लोगों के सामने  महेश को 50 हजार रुपये दे दिए। जब प्लाट की रजिस्ट्री की बात आई तो महेश आनाकानी करने लगा। वहीँ  चुरमुरा निवासी गिर्राज ने बताया कि उन्होंने किसी को पावर आप अटोर्नी नहीं दी है।  थाना प्रभारी इंद्रेश भदोरिया ने बताया की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आरोपी जल्दी सलाखों के पीछे होगा।

Share.

About Author

Comments are closed.