अमर कॉलोनी प्रकरण में सीबीआई जाँच हेतु हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर

0

मथुरा : मथुरा हाईवे क्षेत्र की अमर कॉलोनी प्रकरण में बिटिया राखी के आत्महत्या करने के मामले की गूँज लखनऊ के बाद अब उच्च न्यायालय इलाहाबाद में पहुंच गयी है। इस संबंध में याची मधुमंगल शुक्ला ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की है। इसमें उन्होंने हाईकोर्ट से घटना की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है। याचिकाकर्ता मधुमंगल शुक्ला ने बताया कि माता-पिता की हत्या होने पर सात माह से इंसाफ को भटक रही राखी भी शासन प्रशासन की कार्यप्रणाली के आगे हार गई व आत्महत्या कर ली। ऐसे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। मामले की सुनवाई संभवत: 13 या 14 अक्टूबर को की जाएगी। वहीं मंगलवार कई सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाल कर बिटिया राखी को श्रंद्धांजलि अर्पित की।

Share.

About Author

Comments are closed.