शामली : अपर दोआब शुगर मिल के आस पास के क्षेत्र में तीन विद्यालय थे जिनमे जिले के करीब 1500 छात्र – छात्राएं अध्ययनरत थे । मंगलवार को गैस प्लांट से जहरीली गैस के रिसने से 500 छात्र-छात्राओं की तबियत ख़राब होने लगी। इसी दौरान कुछ छात्र-छात्रओं को आंख व सीने में जलन, चक्कर व उल्टी की शिकायत होने लगी। गंभीर हालत में आठ बच्चों को मेरठ रेफर किया गया जबकि अन्य बच्चों का इलाज़ स्थानीय व आसपास के जिलों में चल रहा है। प्रदूषण विभाग के अफसरों ने मिल के गैस प्लांट को सीज कर दिया।
शामली में जहरीली गैस रिसने से 500 बच्चे बेहोश
0
Share.