बरसाना की विलासगढ़ पहाड़ी पर मिला युवक का शव

0

बरसाना: बरसाना की विलासगढ़ पहाड़ियों को कभी श्री राधा कृष्णा ने अपनी लीलाओं के चयनित किया था वही विलासगढ़ की पहाड़ियाँ अब कस्बे के नशेबाजों और जुआरियों का अड्डा बन चुकी हैं। बरसाना के तेहिया मुहल्ला निवासी 18 वर्षीय युवक रौनक पुत्र बच्चू सिंह मंगलवार दोपहर से अचानक गायब हो गया। वहीं  बुधवार सुबह 10 बजे विलासगढ़ की पहाड़ी पर लहूलुहान हालत में उसकी लाश मिली। जिसकी फौरी सूचना कस्बे के एक ग्रामीणों ने बरसाना थाना में जाकर दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची।  मृत युवक  रौनक के के पूरे शरीर पर चोट के निशान थे । ऐसा प्रतीत हो रहा था कि हत्या से पहले उसे काफी यातनाएं दी गई थीं। पहाड़ी पर कई जगह खून के धब्बे मौजूद थे। साक्ष्य मिटाने के लिए युवक के गले में चुन्नी डालकर पेड़ से लटकाने की कोशिश की गई थी। वहीं मौके पर पहुँची फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य इकठ्ठा किये और कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि हत्या कहीं और करके शव को यहां फेंका गया है।

 

Share.

About Author

Comments are closed.