राखी आत्महत्या मामले में नया मोड़ , परिजनों ने राजनीति न किये जाने का किया आग्रह।

0

मथुरा : राखी की आत्महत्या मामले में नया मोड़ तब आया जब कि राखी के दोनों छोटे भाई – बहन अपने मामा के साथ एसएसपी से मिलने पहुँचे और आग्रह किया कि इस मुद्दे पर अनावश्यक राजनीति बंद की जाये। उन्होंने ये भी माँग की कि कहीं राखी को किसी ने आत्महत्या के लिए उकसाया तो नहीं। अब पुलिस घटना को इस एंगल से जाँच करेगी और हर आने जाने वाले पर कड़ी नज़र भी रखेगी।  बता दें कि अपने माता पिता  की हत्या के बाद से राखी परेशान थी और सभी अधिकारीयों और नेताओं से मामले के खुलासा किये जाने हेतु लगातार मिल भी रही थी।  किन्तु  अमर कॉलोनी हत्याकांड की पीड़िता राखी ने किन परिस्थितयों में अपनी जान दी, यह पुलिस के लिए जांच का विषय  बन चुका है।

वहीं अमर कॉलोनी हत्याकांड के पीड़ित राहुल और दीपा को प्रदेश  सरकार की ओर से पांच लाख की मुआवजा राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से स्वीकृत कर दी गयी है और यह धनराशि दोनों बच्चों के एकाउंट में बराबर-बराबर बांटी जाएगी।  मंगलवार को बैंक कर्मचारियों ने  दोनों बच्चो का खाता खोलने की कार्यवाही भी शुरू कर दी है।

Share.

About Author

Comments are closed.