अमर कालोनी हत्याकांड, पीड़ित बच्चों की सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी

0

नई दिल्ली: अमर कॉलोनी हत्याकांड में अपने माता – पिता को खो चुके राहुल व दीपा ने हत्याकांड का खुलासा न हो पाने की वजह से अपनी बड़ी बहन राखी को भी खो दिया।  घर में तीन मौतें देख चुके दोनों भाई – बहन ने मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्र से मदद की गुहार लगाई है। राहुल और दीपा की ओर से गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट मे मुख्य न्यायाधीश के नाम न्याय दिलाने के लिए एक पत्र दिया गया है । बच्चों ने माता पिता की हत्या के मामले की सीबीआइ जांच कराने और अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उच्चतम न्यायालय के काउंटर पर जमा कराया गए पत्र में दीपा और राहुल के हस्ताक्षर हैं। पत्र में पुलिस पर आरोप लगाया गया कि 8 मार्च को उनके घर मे डकैती पड़ी थी जिसमें उनके माता पिता की हत्या करके डकैत सारा सामान और नगदी लूट कर ले गए थे लेकिन पुलिस आज तक कोई खुलासा नहीं कर पायी है जिससे निराश होकर उनकी बड़ी बहन राखी ने आत्महत्या कर ली और अब उनकी जान को भी खतरा है।

Share.

About Author

Comments are closed.