अमर कॉलोनी हत्याकांड में फिर नया मोड़ , पीड़ित राहुल ने पुलिस को खड़ा किया कठघरे में।

0

मथुरा: अमर कॉलोनी हत्याकांड में अपने माता पिता के बाद अपनी बड़ी बहन को खो  देने वाले राहुल ( 17 वर्ष ) ने कहा कि उसके मामा या अन्य रिश्तेदारों की सहानुभूति आखिर पिछले 7 माह से क्यों नहीं जागी ? राहुल ने बताया कि पुलिस ने ये सब उसकी आवाज़ दबाने के लिए किया ताकि इस मुद्दे पर उमड़े अपार जनसमर्थन को दबाया जा सके।  बता दें कि राखी के आत्महत्या करने के बाद से पुलिस इस मामले पर आक्रामक  भूमिका में है और हर आने जाने वालों की फेहरिस्त तैयार की जा रही है।  पुलिस को शक है कि नगर की जनता कही कोई बड़ा आंदोलन छेड कर पुलिस के लिए परेशानी न खड़ी कर दें। राहुल से जब ये पूछा गया कि एसएसपी को दिए ज्ञापन में रिश्तेदारों के साथ वे भी थे , इस पर राहुल ने कहा कि उसको किसी भी मिलने वाले से कोई परेशानी नहीं है।

Share.

About Author

Comments are closed.