गोवर्धन : अहोई अष्टमी पर महिलाएं अपने बच्चों की कुशलता और लम्बी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। तो वहीं अहोई अष्टमी पर गोवर्धन का राधाकुंड आस्था और श्रद्धा का साक्षी बना जब देश के कोने कोने से आये दंपतियों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ राधाकुंड में स्नान किया और अहोई माता से संतान प्राप्ति की दुआ मांगी। बुधवार सुबह से ही मेलास्थल पर श्रद्धालुओं का ताँता लगना शुरू हो गया था जोकि मध्यरात्रि तक जारी रहा। श्रद्धालुओं ने गिर्राज जी की परिक्रमा की , विभिन्न मंदिरों के दर्शन किये और भगवान राधा – कृष्ण के जय जयकार की। इस दौरान प्रशासन ने तमाम सुरक्षा व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखा।
गोवर्धन का राधाकुंड हुआ आस्था और श्रद्धा से सराबोर
0
Share.