निखिल होम्स के डायरेक्टर शैलेन्द्र अग्रवाल के घर की कुर्की हुई शुरू

0

आगरा : एक साल से फरार चल रहे आगरा के एक प्रमुख बिल्डर रहे शैलेन्द्र अग्रवाल के निर्भय नगर स्थित कोठी के कुर्की होने की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।  शैलेन्द्र के खिलाफ 29 मुक़दमे दर्ज़ हैं और उसकी हिस्ट्रीशीट भी खुली हुई है।  उसे भूमाफिया घोषित करके गैंगस्टर की कार्यवाही भी की जा चुकी है। इससे पूर्व पुलिस ने उसके घर पर कुर्की पूर्व वारण्ट चस्पा किया था जिसके बावजूद भी शैलेन्द्र अदालत में पेश नहीं हुआ जिसके बाद अदालत ने कुर्की का आदेश जारी कर दिया। कोठी में सामान ज्यादा होने की वजह से कुर्की की कार्यवाही अगले २ दिन और जारी रह सकती है।  बता दें कि शैलेन्द्र के आगरा में अभी कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं जिनमे चमरौली में पार्क रॉयल भी शामिल है  जिसके निवेशकों में खलबली मच गयी है।

 

Share.

About Author

Comments are closed.