नई दिल्ली : गुरुवार को दिल्ली सचिवालय के बाहर से चोरी हुई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की नीले रंग की वैगनआर कार नोएडा की तरफ से यूपी में प्रवेश करती दिखाई पड़ रही है। पुलिस द्वारा खंगाले गए सीसीटीवी कैमरे में मुख्यमंत्री की कार डी एन डी फ्लाईओवर के कैमरे में नोएडा की तरफ जाते हुए दिख रही है। पुलिस की टीमें ताबड़ तोड़ छापेमारी कर रही हैं। वहीं दिल्ली सचिवालय के सूत्रों के हवाले से खबर आयी है कि कार को पार्किग की जगह अंडरपास के नजदीक खड़ा किया गया था इसीलिए ये कार आसानी से चोरों का निशाना बन गयी। जांच के दौरान पुलिस को सचिवालय के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में गुरुवार दोपहर 1.04 बजे गाड़ी चोर द्वारा ले जाते हुए दिख रही है।
तो दिल्ली के मुख्यमंत्री की कार नोएडा की तरफ ले गया चोर
0
Share.