एनजीटी की मथुरा – वृन्दावन नगर निगम को चेतावनी

0

मथुरा: मथुरा-वृंदावन नगर निगम  का एसटीपी संचालन पर एनजीटी में मुक़दमा चल रहा है जिसको लेकर निगम की लापरवाही परेशानी का सबब बन सकती है जिसमे ट्रिब्यूनल एक लाख की पेनल्टी भी निगम पर लगा सकता है। एनजीटी ने हीलाहवाली पर निगम को कड़ी फटकार लगाई है। सिटी वेलफेयर सोसायटी की याचिका पर बीते दिन एनजीटी में नगर निगम द्वारा बहस की जानी थी।  दरअसल नियत तारीख पर बहस के लिए सीनियर अधिवक्ता के न पहुँचने पर ट्रिब्यूनल ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि अगली तारीख पर बहस नहीं की गयी तो ट्रिब्यूनल एक लाख का जुर्माना लगा देगी।  ट्रिब्यूनल में अगली तारीख 17 अक्टूबर निर्धारित की गयी है।

Share.

About Author

Comments are closed.