मथुरा : थाना हाईवे स्थित एक निजी कॉलोनी में उपभोक्ता प्रतिमा सिंह पर एक लाख 28 हज़ार का बिल बकाया था जिस पर जयगुरुदेव बिजली घर के एस डी ओं विकास शर्मा जब कनेक्शन काटने गए तो अधिकारीयों से धक्का मुक्की कर दी गयी और जान से मारने की धमकी दी गयी। इस घटनाक्रम के बाद एसडीओ विकास शर्मा, कार्यालय सहायक यशपाल सिंह एवं आलोक कुमार ने थाना हाईवे में किशन सिंह चौधरी एवं प्रभात चौधरी के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर में आरोप लगाया है कि उपभोक्ता की ओर से ऊर्जा मंत्री से संबंधों का हवाला देते हुए तबादला कराने की धमकी भी दी गई है।