अंबेडकर विवि छात्र संघ पर विद्यार्थी परिषद काबिज़

0

आगरा:  डॉ भीमराव अंबेडकर विवि छात्र संघ के हुए चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पाँच सीटों पर जीत हांसिल की है वहीं भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) का सफाया हो गया। अध्यक्ष पद पर अभिषेक कुमार मिश्र (328) को नजदीकी चुनौती  निर्दलीय प्रत्याशी वरुण चौधरी (316) ने दी जहाँ  अभाविप प्रत्याशी को 12 मतों से जीत मिली। अभाविप से उपाध्यक्ष पद पर कृतिका सोलंकी, महासचिव पद पर चंद्रजीत, संयुक्त सचिव पद पर कुनाल दिवाकर और अभियांत्रिकी संकाय प्रतिनिधि पद पर विशाल कुमार जीते हैं। वहीं सपा छात्र सभा से जीव विज्ञान संकाय प्रतिनिधि के पद पर प्रमोद यादव का निर्वाचन निर्विरोध हुआ।  जीत की आहट से जोश में भरे विद्यार्थी परिषद के नेताओं और एन एस यू आई के नेताओं में तीखी झड़प हुई।

 

Share.

About Author

Comments are closed.