मथुरा : दिन था धनतेरस का तो ग्राहकों ने भी जमकर खरीददारी की। धनतेरस पर बर्तन , सिक्के और दो पहिया / चार पहिया वाहनों के शो रूम पर सुबह से ही भारी भीड़ जमा थी। शोरूम संचालकों ने भी ग्राहकों के स्वागत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। धनतेरस के दिन पूरे जनपद से करीब दो हज़ार दोपहिया वाहन तो करीब 350 चौपहिया वाहनों की खरीद हुई। वही कपड़ों का कारोबार भी तकरीबन 8-10 करोड़ का होने का अनुमान है। वही इलेक्ट्रॉनिक बाज़ार में भी ग्राहकों की अच्छी खासी रूचि दिखाई दी।
धनतेरस पर लौटी बाजार में रौनक
0
Share.