श्री कृष्ण जन्मस्थान पर आज होगा दीपदान

0

मथुरा : श्री कृष्ण जन्मभूमि भी दीपावली के रोशनी में नहाने को तैयार हो गया है। संस्थान के मुख्य अधिशासी राजीव श्रीवास्तव के अनुसार श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर 18 अक्टूबर को दीपदान और 20 को अन्नकूट का आयोजन किया जाएगा। बुधवार को केशवदेव का मनोहारी श्रृंगार किया जाएगा जिसमे  फूल बंगला और रंगोली आदि बनाई जाएगी। संपूर्ण मंदिर प्रांगण में दीप सज्जा का प्रावधान किया जायेगा। बुधवार शाम साढ़े छह बजे गाजे – बाजे  के साथ गर्भ गृह में दीप प्रज्ज्वलित कर दीपदान महोत्सव के लिए अन्य सभी मंदिरों से लाई गई ज्योति से 1008 दीप प्रज्वलित किए जाएंगे। वहीं जन्मस्थान स्थित भागवत भवन में सुबह सुंदरकांड किया जाएगा और  20 अक्टूबर को अन्नकूट महोत्सव मनाया जाएगा।

Share.

About Author

Comments are closed.