अयोध्या में त्रेतायुग हुआ जीवंत ,

0

अयोध्या : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल त्रेता युग की रामनगरी अयोध्या में रहे।  आसमान से हो रही फूलों की बारिश , पुष्पक विमान के रूप में हेलीकाप्टर से अवतरित हुए भगवान श्री राम के स्वरुप को देखकर अयोध्या में त्रेतायुग शाश्वत हो गया।  वहीं सरयू किनारे प्रज्वलित होते लाखों दीप मानो भक्ति के रास में सराबोर हो दमक गया हो अयोध्या।  अयोध्या वासियों ने सड़कों पर रंगोली बनाई तो वही जगह जगह तोरण द्वार सजाये गए।  मुख्यमंत्री ने 133 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया और कहा कि राम की यह नगरी पूरी दुनिया को मानवता का संदेश देती है लेकिन यहां की नकारात्मक तस्वीर ही प्रस्तुत की जाती रही। आज से अयोध्या को नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर ले जाने का अभियान शुरू हुआ है। दीपोत्सव के इस पर्व में एक साथ एक लाख 87 हजार दीप प्रज्ज्वलित होते ही रामनगरी का नाम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्डस में दर्ज होना तय हो गया। गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड की टीम ने दीपों की गणना के लिए अपने अन्य संसाधनों के साथ ड्रोन कैमरों से निगरानी की।

Share.

About Author

Comments are closed.