वृंदावन: दीपावली पर ठाकुर बांकेबिहारी जी के मंदिर में शुरुआत से ही दीपदान की परंपरा रही है। दीपावली के दिन ठा. बांकेबिहारी के सामने प्रांगण में श्रद्धालु हमेशा दीपदान करते आए हैं। मगर, इस साल श्रद्धालु ऐसा नहीं कर पायेंगे क्यूँकि मंदिर प्रशासन ने इस पर रोक लगा दी है। बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधक उमेश सारस्वत ने बताया कि मंदिर में दीपदान के लिए पहले ही मंदिर प्रशासक सिविल जज जूनियर डिवीजन ने रोक लगा रखी थी। ऐसे में दीपावली के दिन होने वाले दीपदान के लिए दिए गए प्रार्थनापत्र पर भी अनुमति नहीं मिल सकी है। ऐसे में मंदिर प्रांगण में दीपावली पर दीपदान नहीं हो सकता है। उधर, श्रद्धालुओं व मंदिर सेवायत गोपेश गोस्वामी ने कहा कि प्राचीन परंपराओं को इस तरह से तोड़ा नहीं जा सकता। प्रशासक को मंदिर की मर्यादा का ध्यान अपने आदेशों में रखना चाहिए।
बांके बिहारी मंदिर में वर्षों पुरानी परम्परा टूटी , नहीं मिली दीपदान की अनुमति।
0
Share.