वाटरव‌र्क्स फ्लाईओवर शुरू , अब नहीं लगेगा जाम

0

आगरा: आगरा से फ़िरोज़ाबाद के बीच वाटरवर्क्स पर लगने वाली वाहनों की कतार अब गुजरे जमाने की बात हो जाएगी क्योंकि  बुधवार को वाटरवर्क्स फ्लाईओवर का विधिवत उद्घाटन हो गया और ये फ्लाईओवर जनता के आवागमन के लिए चालू हो गया। उम्मीद की जा रही है कि इससे  यहाँ लगने वाले लम्बे लम्बे जाम  से फौरी तौर पर राहत मिलेगी । फिलहाल फ्लाईओवर की एक लेन चालू हुई है, जल्द ही दूसरी लेन भी शुरू होगी। लगभग  22 करोड़ रुपये की लागत से बने इस फ्लाईओवर की लंबाई 950 मीटर है।  बुधवार अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष और स्थानीय साँसद राम शंकर कठेरिया ने इसका उद्घाटन किया।

Share.

About Author

Comments are closed.