लखनऊ : पुलिस स्मृति दिवस पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस कर्मियों को कई सौगात दीं। उन्होंने बताया कि पुलिस में शहादत पर सहायता राशि 20 लाख से दो गुना बढाकर 40 लाख रुपये कर दी गयी है और शहीद के माता-पिता को मिलने वाली सहायता राशि भी पांच लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी गई है। इस प्रकार सूबे के पुलिस विभाग के शहीद के परिवारीजनों को 50 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इसका शासनादेश भी शनिवार शाम को जारी कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर एएसपी स्तर तक के अधिकारियों का आहार भत्ता भी बढ़ाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस बल की कमी को पूरा करने हेतु विभाग में 47 हजार पदों पर सीधी भर्ती की जा रही है।
पुलिसकर्मियों की शहादत पर मिलेगी 50 लाख की सहायता राशि
0
Share.