मथुरा : भाई दूज का पर्व था सो बहनों के अपने भाई के प्यार से रोकने में जेल की सलाखें भी असमर्थ साबित हुईं। भाई दूज पर्व के लिए जेल प्रशासन ने खासे इंतज़ाम किये ताकि कोई भी बहन अपने भाई के टीके से वंचित न रह जाए। मिलायी की पर्चियां शनिवार सुबह सात बजे से ही प्रारम्भ हो गयी और ये मिलायी शाम पाँच बजे तक जारी रही। जेल अधीक्षक श्री शैलेन्द्र मैत्रे और जेलर अरविन्द पाण्डेय ने व्यवस्थाओं पर अपनी नज़र बराबर बनाई रखी ताकि किसी बहन को असुविधा न हो। जेल में हर जगह ऐसे द्रश्य आम रहे जहाँ भाई – बहन अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रख पाए और रो पड़े। शाम तक लगभग एक हज़ार बहनों ने अपने भाई के तिलक कर उसकी लम्बी आयु की कामना की।
भाई दूज पर जिला जेल में कुछ इस तरह बरसे भाई – बहन के आंसू
0
Share.