यम फांस से मुक्ति हेतु यमुना में भाई-बहनों ने संग-संग लगाई डुबकी

0

मथुरा : किवदंती है कि यमराज की बहन यमुना में यम द्वितीय के दिन जो भाई – बहन डुबकी लगाता है उसे यमराज का भय नहीं सताता। इसी भाव के साथ यमफांस से मुक्ति को विश्रम घाट पर यम द्वितीया पर्व पर हजारों भाई-बहनों ने यमुना में डुबकी लगाई। बहनों ने भाइयों के तिलक कर मिठाई खिलाई और भाई की यम फांस से मुक्ति की प्रार्थना की तो भाइयों ने भी अपनी बहनों को उपहार दिए। शनिवार को भोर चार बजे से यमुना स्नान को जो सिलसिला शुरू हुआ वो देर शाम तक जारी रहा।

Share.

About Author

Comments are closed.