रानी मुखर्जी के पिता और जाने माने फिल्म प्रोड्यूसर राम मुखर्जी का निधन

0

मुंबई : रानी मुखर्जी के पिता और जाने माने फिल्म प्रोड्यूसर राम मुखर्जी का रविवार सुबह निधन हो गया। राम मुखर्जी  जाने-माने फिल्म निर्माता  थे। परिवार द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार सुबह 4 बजे राम मुखर्जी ने आखिरी सांस ली और सुबह 10.30 बजे उनके मृत शरीर को उनके घर जानकी कुटीर ले जाया गया। विले पार्ले स्थित शवदाह गृह पवन हंस में अंतिम संस्कार 2 बजे किया जा रहा है। बताते चलें कि राम अपने दौर के जाने-माने प्रोड्यूसर-डायरेक्टर थे। उन्होंने 1960 में हम हिंदुस्तानी और 1964 में लीडर जैसी फ़िल्में बनायीं। हम हिंदुस्तानी में सुनील दत्त मुख्य भूमिका में थे, जबकि लीडर दिलीप कुमार के फ़िल्मी कैरियर की एक यादगार फ़िल्म है। राम मुखर्जी के रानी के अलावा एक बेटा राजा मुखर्जी भी है।

Share.

About Author

Comments are closed.