इस्कॉन संस्थापक श्री प्रभुपाद का तिरोभाव महोत्सव

0

वृन्दावन : मौका था इस्कॉन के संस्थापक श्री प्रभुपाद के तिरोभाव महोत्सव का जिस पर इस्कॉन के करीब 120 देशों के श्रद्धालुओं ने “हरे रामा हरे कृष्णा “का जाप करते हुए पंचकोसीय परिक्रमा लगाई। धोती कुरता पहन गले में माला , हाथ में ढोल मृदंग और होठों पर श्री कृष्ण धुन , जहाँ जहाँ से यात्रा निकली वहाँ का वातावरण भक्तिमय हो गया। भक्तिभाव में डूबे विदेशी भक्तों को देख वृन्दावन आये बाकि श्रद्धालु भी उत्साहित दिखाई दिए। विदेशी श्रद्धालुओं के हरिनाम संकीर्तन की धुन प्रातः से ही वृन्दावन की गलियों में गुंजायमान होने लगी थी।

Share.

About Author

Comments are closed.