मथुरा : पंचदिवसीय दीपावली उत्सव के लिए अपने घर – परिवार गए लोग जब रविवार को वापस लौटने लगे तो हाँफ रहा एक्सप्रेसवे का ट्रैफिक अपनी साँसे छोड़ गया और एक्सप्रेसवे पर जाम लग गया जोकि शाम 7 बजे तक जारी रहा। जाम के हालात को देखते हुए एक्सप्रेसवे को एक घंटे तक टोल फ्री भी करना पड़ा। एक्सप्रेसवे पर सामान्य दिनों में तकरीबन 15 हज़ार वाहन गुजरते हैं जब रविवार को एक साथ 80 हज़ार वाहन एक्सप्रेसवे पर आये तो एक्सप्रेसवे की रफ़्तार रेंगने लगी जो धीरे धीरे जाम में तब्दील हो गयी। दोपहर १ बजे से लगा जाम शाम 7 बजे के बाद ही सामान्य हो पाया।
जाम का झाम बना यमुना एक्सप्रेसवे
0
Share.