ढाका : रविवार को ढाका में हुए एशिया कप के रोमांचकारी फाइनल में भारत ने मलेशिया को 2-1 से परास्त करते हुए तीसरी बार एशिया कप के चैंपियन होने का खिताब हाँसिल किया है। भारत ने १० साल पूर्व चेन्नई में 2007 में एशिया कप का खिताब हाँसिल किया था। वहीं तीसरे और चौथे स्थान के लिए पाकिस्तान ने एकतरफा मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 6 के मुकाबले ३ गोल से परास्त किया और काँस्य पदक हाँसिल किया।
मलेशिया को हरा भारत बना एशिया कप विजेता
0
Share.