मथुरा: रेल मंत्री पीयूष गोयल रविवार को निजामुद्दीन – कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस से जा रहे थे। मथुरा जंक्शन पर जैसे ही गाडी रुकी तो रेल मंत्री स्टेशन पर उतर कर स्टेशन के मुआयने पर निकल आये और प्लेटफार्म संख्या दो और तीन का निरीक्षण किया। रेल मंत्री ने रेल यात्रियों को अपना परिचय देते हुए उनकी समस्या जानने की कोशिश भी की। रेल मंत्री ने यात्रियों से पूछा कि रेल में अधिकांशतः किस तरह की समस्याओं का सामना उन्हें करना पड़ता है जिसके जवाब में अधिकांशतः रेल यात्रियों ने गँदगी को रेल समस्याओं में सबसे प्रमुख बताया। वहीं रेल मंत्री ने प्लेटफार्म पर जहाँ तहाँ पड़े पार्सल पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इससे यात्रियों को असुविधा होती होगी , सामान इस तरह जहां तहाँ नहीं पड़ा रहना चाहिए। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने स्थानीय रेलवे अधिकारियों से जंक्शन स्टेशन के विकास के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा है।
मैं रेल मंत्री पीयूष गोयल , रेल में कोई समस्या हो तो बताइये
0
Share.