ताजमहल के अंदर शिव चालीसा का पाठ

0

आगरा : सोमवार को हिन्दू युवा वाहिनी के सदस्यों और राष्ट्र स्वाभिमान दल के पदाधिकारियों संग ताजमहल के अंदर शिव चालीसा का पाठ किया और ताजमहल को तेजोमहालय बता कर विवाद को भड़काने की कोशिश की। जिसके बाद ताज की सुरक्षा में मौजूद जवानों ने उनको रोका और कण्ट्रोल रूम ले जाकर उनसे पूछ ताछ की जहाँ उच्चतम न्यायालय के आदेशों के उल्लंघन के मामले में सभी को माफीनामा लिखवा कर छोड़ दिया गया।  बता दें कि स्वाभिमान दल का संस्थापक दीपक शर्मा इससे पूर्व प्रशांत भूषण और कश्मीर के विधायक रशीद इंजीनियर पर भी स्याही फेंक कर चर्चा में आया था।  दीपक शर्मा के साथ हिन्दू युवा वाहिनी के अलीगढ महानगर प्रभारी भारत गोस्वामी , नवनीत और शशांक सहित आठ युवकों ने ताजमहल में प्रवेश किया था।

Share.

About Author

Comments are closed.