मथुरा: भारतीय जनता पार्टी मथुरा में अपनी अच्छी साख बना चुकी है जिसकी बानगी निकाय चुनाव में पार्टी की टिकट के दावेदारों में लगी होड़ को देखने से साफ़ पता चलता है। दरअसल पार्टी ने निकाय चुनाव लड़ने हेतु उम्मीदवारों से सोमवार और मंगलवार को पार्टी कार्यालय में आवेदन करने को कहा था जहाँ दावेदारों की बम्पर भीड़ सामने आयी है। कल सोमवार में मथुरा-वृंदावन नगर निगम मेयर पद के लिए 26 दावेदारों ने अपनी दावेदारी जाहिर की तो वहीं निगम के 70 वार्डों के लिए 487 लोगों ने पार्षद पद के लिए टिकट हेतु आवेदन किया है । नगर निगम के चुनाव प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने जुबली पार्क स्थित कार्यालय पर जिला प्रभारी रघुराज सिंह एवं जिलाध्यक्ष चौ. तेजवीर सिंह के साथ दावेदारों से आवेदन प्राप्त किए। कार्यालय पर दोपहर 11 बजे से आवेदकों का जमावड़ा लगा रहा जोकि शाम तक जारी रहा। सभी आवेदक अपने साथ अपने समर्थकों को लेकर भी पहुंचे।
निकाय चुनाव में भाजपा की टिकट के लिए एक अनार सौ बीमार
0
Share.