वृंदावन: इस्कॉन के संस्थापक श्री प्रभुपाद के तिरोभाव महोत्सव में दुनिया भर से आये भक्तों का इस्कॉन मंदिर में जमावड़ा रहा और प्रभु भक्ति में सराबोर सभी श्रद्धालु महामन्त्र “हरे राम हरे कृष्ण”का जाप करते हुए वातावरण को भक्तिमय बनाये थे। हर तरफ ढोल, मृदंग, पखावज और मजीरों की धुन पर हरे राम हरे कृष्ण का महामंत्र जाप से इस्कॉन मंदिर ही नहीं वृन्दावन नगरी की सड़कें भी हरी भक्ति में सराबोर नज़र आयी। कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी सोमवार को श्री प्रभुपाद के तिरोभाव महोत्सव पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। ब्रजवासियों के वस्त्र पहने विदेशी भक्तों ने सनातन परंपरा का निर्वहन किया। कार्यक्रम में दीनबंधु दास ने इस्कॉन पदाधिकारियों के साथ इस्कॉन संस्थापक श्री प्रभुपाद के श्रीविग्रह का सवा मन दूध, दही, शर्करा, बूरा, गंगाजल व जड़ी-बूटियों से महाभिषेक किया जिसमे देश – विदेश से इस्कॉन मंदिर के श्रद्धालु भी शामिल हुए।
वृन्दावन के इस्कॉन मंदिर में श्री प्रभुपाद के महामंत्र की गूँज
0
Share.