नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने ताजमहल के सरंक्षित क्षेत्र में बन रही मल्टी लेबल पार्किग ढहाने का आदेश दे दिया है। मंगलवार को मामले में सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पक्ष रखने हेतु कोई वकील पेश नहीं हुआ जिस पर नाराज़ कोर्ट ने पार्किंग के निर्माण के लिए 11 पेड़ काटने की इजाजत मांगने वाली राज्य सरकार की अर्जी खारिज कर दी और निर्माणाधीन मल्टी लेबल पार्किग ढहाने का आदेश दे दिया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 26 अक्टूबर को ताजमहल आने का कार्यक्रम है और मुख्यमंत्री के दौरे से दो दिन पहले आये इस आदेश से सरकार के सामने एक नई चुनौती खड़ी हो गयी है।
ताजमहल की मल्टी लेवल पार्किंग ढहाने का आदेश
0
Share.