राया: रविंदर उर्फ नैना का लोनी बॉर्डर पर एक निजी बस से गिरकर मौत हो गयी। रविंदर मज़दूरी करके गुजारा करता था। रविंदर के परिवार में पत्नी समेत तीन बच्चे भी हैं। परिवार की आर्थिक हालात ठीक न होने से परिवार के सामने गुजारा करने की बड़ी समस्या खडी हो गई। रविंदर की पत्नी रेखा अपनी फ़रियाद लेकर राया थाना पहुँची और राया थानाध्यक्ष श्री आर सी शर्मा के सामने अपना दुखड़ा सुनाया। कठोर दिल की कही जाने वाली खाकी रेखा की व्यथा सुन पिघल गई और आर सी शर्मा ने तुरंत पीड़िता को दस हज़ार की आर्थिक मदद के अलावा एक वर्ष तक परिवार के सभी खर्चे उठाने की जिम्मेदारी सहज भाव से स्वीकार की। गाँव वासियों ने पुलिस के इस व्यवहार की सराहना की और राया थानाध्यक्ष की भूरी भूरी प्रशंसा की।
पुलिस विभाग में नज़ीर बने राया थाना प्रभारी
0
Share.