मथुरा : जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह प्लेटफार्म संख्या 3 पर रेल ट्रैक फ्रैक्चर हो गया। अल सुबह तीन ट्रैन इंदौर इंटरसिटी , मेवाड़ एक्सप्रेस और गोंडवाना इसी चटके ट्रैक से होकर निकली थी। पश्चिम एक्सप्रेस को प्लेटफार्म संख्या 3 पर लेने का सिग्नल हुआ जिस पर वहां पेट्रोलिंग कर रहे शिवकुमार को आगरा की तरफ पटरी चटकी होने का अहसास हुआ और तुरंत ही ये सूचना पश्चिम एक्सप्रेस के चालक और गार्ड को दी गयी और ट्रैन को वही रुकवाया गया। पटरी की मरम्मत के बाद ही प्लेटफार्म संख्या 3 पर यातायात सुचारु हो सका।
फ्रैक्चर ट्रैक पर निकल गयी रेलगाड़ियां , दुर्घटनाग्रस्त होने से बची पश्चिम एक्सप्रेस
0
Share.