आगरा में करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण , मुख्यमंत्री योगी बोले ताजमहल है अनमोल रत्न

0

आगरा : मौका था मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगरा दौरे का तो योगी ताजमहल पर पूरी तरह न्यौछावर नज़र आये योगी।  आगरा के करीब 8 घंटे के प्रवास में योगी ने ताजमहल के पश्चिमी गेट पर झाड़ू लगाकर स्वछ्ता का सन्देश दिया साथ ही ताजमहल के हर हिस्से की बारीकी का पुरातत्व विभाग के अधिकारीयों के साथ अवलोकन किया।  उन्होंने ताज के कई पहलुओं जैसे मडपैक , ताज के नीचे लकड़ी के आधार , ताजमहल की नक्काशी आदि की जानकारी ली।  पर्यटन और शहर के विकास के लिए मुख्यमंत्री योगी ने यहां 235 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास  किया। इसके  बाद में राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान  में आयोजित ऋण मोचन प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा  पूर्व सरकारों ने जाति की राजनीति कर सूबे के सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न कर दिया।

Share.

About Author

Comments are closed.