लखनऊ: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई जिसके साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गयी है । उत्तर प्रदेश के 652 निकायों के लिए तीन चरण में 22, 26 और 29 नवंबर को वोट डाले जायेंगे जबकि मतों की गिनती 1 दिसंबर को होगी। उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त एस के अग्रवाल ने निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी करते हुए सम्पूर्ण कार्यक्रम की घोषणा की। उन्होंने बताया मथुरा – वृन्दावन नगर निगम के चुनाव दूसरे चरण में होंगे जिसकी तारीख 26 नवंबर है जबकि नामांकन प्रक्रिया एक नवंबर से सात नवंबर के बीच होगी।
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का आगाज़
0
Share.