मथुरा: श्री राधा रानी के भक्तों की आस्था की नगरी वृन्दावन और लाड़ली जी की जन्मस्थली बरसाना को उत्तर प्रदेश सरकार ने तीर्थ स्थल घोषित कर दिया है हालाँकि इस लिस्ट में मथुरा के न जोड़े जाने से मथुरा वासियों को मायूसी हाथ लगी है। तीर्थ स्थल घोषित होने से वृन्दावन और बरसाना का चहुँमुखी विकास होगा साथ ही सफाई , सड़क जाम जैसी बुनियादी समस्यायें हल होंगी। वृन्दावन और बरसाना को तीर्थ घोषित करने पर संत समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई।
वृन्दावन और बरसाना हुए तीर्थ घोषित , मथुरा को मिली मायूसी।
0
Share.