नई दिल्ली : इंग्लैंड ने पहली बार फ़ीफ़ा अंडर – 17 के फाइनल में स्पेन को 5 – 2 से धुल चटाते हुए विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। फ़ीफ़ा अंडर – 17 के फाइनल में पहली बार पहुंची इंग्लैंड की टीम दो गोल से पिछड़ी हुई थी लेकिन रोमांच के इस मुकाबले में जबरदस्त वापसी कर मैच को 5 – 2 के विशाल अंतर से जीत लिया। स्पेनिश टीम चौथी बार फाइनल में पहुँच कर चैंपियन बनने के ख्वाब को पूरा नहीं कर पाई। कोलकाता के दर्शकों से खचाखच भरे विवेकानंद क्रीड़ांगन में इंग्लैंड के लिए फिलिप फोडेन ने दो, जबकि रियान ब्रीवस्टर, मोर्गेन गिब्स व्हाइट व मार्क ने एक-एक गोल किया। स्पेन के लिए दो गोल सर्जियो गोमेज ने पहले हाफ में किये ।
इंग्लैंड के सर फीफा अंडर-17 का ताज
0
Share.