जिला प्रशासन ने किये झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज़ के इंतज़ाम

0

मथुरा: मथुरा में  शनिवार को तीन सदस्यीय सेल का गठन किया गया जिसका कार्य झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही करना होगा।  विदित होगा कि इन झोलाछाप डॉक्टरों की वजह से जिले में कई लोगों की जान चली गयी है।  अभी दो महीने पूर्व गांव महुअन में स्वाइन फ्लू से पीड़ित किशोरी की मौत  और गांव बरारी में बुखार से पीड़ित बालिका की मौत झोलाछाप के इलाज के कारण हुई। ऐसे कई मामलों का संज्ञान लेते हुए सीएमओ डॉ. शरद त्यागी ने बताया कि पिछले मामलों की जांच पूरी करने और झोलाछाप पर शिकंज कसने के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है जिसके अध्यक्ष एसीएमओ डा. राजीव गुप्ता रहेंगे साथ ही  डा. मनोज वशिष्ठ और पटल सहायक चौधरी रामवीर सिंह भी इस सेल का हिस्सा रहेंगे।

Share.

About Author

Comments are closed.