आगरा , मथुरा : मंडलायुक्त के राममोहन राव एक आम मरीज़ , एक फरियादी की तरह राम सिंह बन आगरा के एस एन मेडिकल कॉलेज , आगरा कॉलेज , एस एन स्थित पुलिस चौकी , मथुरा जिला अस्पताल , राजीव भवन , जिला अधिकारी कार्यालय पहुँच गए। राम सिंह बने कमिश्नर के आगे एक एक कर सभी विभागों की कलई खुलती गई। मंडलायुक्त ने आम मरीज की तरह लाइन में लगकर १ रु की पर्ची बनवाई और दन्त चिकित्सक के पास पहुँच गए। वहाँ से वे वार्डों का दौरे पर पहुँचे। बिना किसी ताम झाम के पहुँचे कमिश्नर को कोई पहचान नहीं पाया। भर्ती मरीज़ों ने एक ही शिकायत आम की कि अधिकांश डॉक्टर आज भी बाहर की दवा लिखते हैं। जिला अस्पताल के बाद कमिश्नर साहब ने दोपहिया वाहन से ही राजीव भवन का रुख किया जहाँ उन्होंने कार्यालयों का निरीक्षण किया। कोई पूछता तो किसी को पत्रकार बताते तो किसी को फरियादी।
इससे पहले मंडलायुक्त आगरा के एस एन मेडिकल कॉलेज में भी गए थे जहाँ उन्होंने ओ पी डी से लेकर भर्ती मरीज़ों तक से एक आम आदमी राम सिंह बन जानकारी जुटाई। इसके बाद कमिश्नर पैदल ही एक फरियादी बनकर मेडिकल कॉलेज स्थित पुलिस चौकी भी पहुँचे जहाँ उन्हें दो पुलिस के जवान अखबार पढ़ते नज़र आये ।